Autonomy Minister Shanti Dhariwal, Smart City jaipur

जयपुर। स्वायत शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कार्यों की गति बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। धारीवाल ने एलिवेटेट रोड के कार्याें की गति बढ़ाने के लिए कहा। निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए उसकी पार्टस प्लानिंग करके सीधी मॉनिटरिंग की जाए। आनासागर एस्केप चैनल के प्राकृतिक बहाव को निर्बाध रखने के लिए उसका रिपेरियंग एवं मैनटेंस प्लान के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मेडिसन ब्लॉक बनाने के स्थान का निरीक्षण किया। मेडिसन ब्लॉक को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले एपरोच मार्ग को चौड़ा करने की आवश्यकता बतायी।

उन्होंने सुभाष उद्यान के कार्यों की समीक्षा के दौरान आमजन के लिए शाम के समय भी निःशुल्क खुलवाने की संभावनाओं के बारे में निर्देश दिए। साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिााकी विभाग के सहायक अभियंता नगर उपखण्ड तृतीय फॉयसागर पम्पिंग स्टेशन पर जल वितरण प्रणाली सुदृढ़ करने के लिए कहा। मुख्य राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन की जांच भी की जाएगी। पुरानी विश्राम स्थली पर बर्ड पार्क प्रोजेक्ट की सराहना की। पक्षियों को नैस्टिंग बढ़ाने के संबंध में पक्षी विशेषज्ञों की सलाह भी ली जाए। पालबीचला होते हुए तोपदड़ा को श्रीनगर रोड से जोडने वाले वैकल्पिक मार्ग के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल, अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल, स्मार्ट सिटी के श्री अविनाश शर्मा सहित परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY