Rajasthan Roadway, Pratap Singh Khachariwas
‘सद्भावना दिवस’ पर रोडवेज की जयपुर-अलीगढ़ के लिए पहली सुपर लग्जरी बस सेवा प्रारम्भ
जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि रोडवेज राजस्थान की ‘लाइफ लाइन’ है और इसे मजबूत करने के लिए 1000 से अधिक नई बसें खरीदने, ग्रामीण बस सेवा शुरू करने, लोक परिवहन सेवा के नए परिमिट पर रोक लगाने जैसे निर्णय किए जा चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की 75 वीं जयन्ती ‘सद्भावना दिवस’ के अवसर पर सिंधी कैम्प केन्द्रीय बस अड्डे पर जयपुर से अलीगढ़ के लिए पहली सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा का शुभारम्भ करते हुए यह बात कही।
परिवहन मंत्री ने बताया कि जयपुर-अलीगढ़ सुपर लग्जरी वॉल्वो बस प्रतिदिन रात्रि 11 बजे जयपुर से चलकर भरतपुर-मथुरा होते हुए प्रातः 5 बजे अलीगढ़ पहुुंचेगी। अलीगढ़ से प्रातः 10 बजे रवाना होकर यह बस अपराह्न साढे 4 बजे जयपुर लौटेगी। यह बस जयपुर से अलीगढ़ तक करीब 300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। कृष्ण की नगरी मथुरा और अलीगढ़ के लिए जयपुर से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है।
श्री खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज के सामने कई चुनौतियां है, जिनका हल निकालते हुए रोडवेज कर्मचारियों से किए वादे पूरे किए जाएंगे। सरकार बनते ही इस दिशा में काम प्रारम्भ कर दिया गया। सबसे पहले लोक परिवहन सेवा के नए परमिटों पर रोक लगाई गई जिसे लेकर रोडवेज यूनियनें और कर्मचारी पांच साल तक  संघर्ष करते रहे। एक हजार नई बसों की खरीद की योजना बनाई गई है। सरकार हर माह रोडवेज को 45 करोड़ रूपए देगी। राजस्थान का गांव-गांव ग्रामीण बस सेवा से जुड़ा नजर आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता को सुगम और गुणवत्तायुक्त परिवहन सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। एक-दो माह में टर्मिनल का कार्य पूरा होते ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।
 इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के पूर्व सदस्य श्री विवेक बंसल ने कहा कि अलीगढ़ और जयपुर के बीच इस बस सेवा की मांग दोनों ओर से लम्बे समय से की जा रही थी। उन्होंने बस सेवा प्रारम्भ करने के लिए परिवहन मंत्री को आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोडवेज की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती शुची शर्मा, कार्यकारी निदेशक श्री यू.डी.खान, रोडवेज के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY