Chief Minister Vasundhara Raje
Chief Minister Vasundhara Raje-cabinet

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि मेरी अमानत आम जनता का विश्वास है। मैंने जनता के साथ कभी राजनीति नहीं की और कभी ऐसे वादे नहीं किए जो पूरे नहीं किए जा सकते। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के पैसे की रखवाली के लिए है ना कि उसे अनुपयोगी कार्यों में खर्च करने के लिए। मैंने हमेशा इसका ध्यान रखा कि जनता के पैसे को जनता के लिए कैसे अच्छे तरीके से खर्च किया जाए। राजे सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर टोंक जिले से आए सैंकड़ों किसानों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बिजली कम्पनियों के कर्ज के रूप में हमें हजारों करोड़ का कर्ज विरासत में मिला। जनहित में हमारी सरकार ने इस कर्ज को अपने ऊपर लिया ताकि प्रदेश की जनता को सुचारू बिजली आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं आए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने विश्व बैंक से कर्ज लेते समय इसे चुकाने के लिए इसका भार प्रदेश की जनता पर डाल दिया और बिजली की दरें बढ़ाने की शर्त वाले एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसका खामियाजा आज हमारी सरकार को भुगतना पड़ रहा है। इन सबके बावजूद हमने किसानों की परेशानियों को देखते हुए बिजली की दरें कम करने का साहसिक फैसला लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने साढ़े चार साल तक तो कुछ नहीं किया और अंतिम छह माह में राजनीति से प्रेरित फैसले लिए। उन्होंने इस बात की चिंता नहीं की कि आने वाली सरकार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस अवसर पर हरभावता आश्रम, निवाई के स्वामी  बालकानंद  महाराज एवं धुआंकला गुरुद्वारे के बाबा शेरसिंह महाराज भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY