-इंडिया-सीएलएमवी बिजनेस कॉन्क्लेव की शुरूआत
जयपुर। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक्ट ईस्ट पाॅलिसी कम्बोडिया, लाओस, पीडीआर, म्यांमार और वियतनाम सीएलएमवी के साथ सदियों पुराने उन सम्बंधों को पुनर्जीवित करने का प्रयास है, जो चोल एवं पाण्डयां राजवंशों के समय बनाए गए थे. ताकि एक-दूसरे के साथ व्यापार एवं निवेश संबंधों को मजबूत बनाया जा सके। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री आज जयपुर में काॅन्फेडरेषन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री सीआईआई द्वारा वाणिज्य विभाग के सहयोग से आयोजित इंडिया-सीएलएमवी बिजनेस कॉन्क्लेव के चैथे संस्करण में सम्बोधित कर रही थी। मंत्री ने कम विकसित आसियान देशों की सरकारों एवं व्यावसायिक समुदायों को भारत के कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। क्षेत्र की मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ में भारत,  सीएलएमवी देशों का साथ देगा। भारत एवं सीएलएमवी देश एक दूसरे की मैन्यूफैक्चरिंग क्षमताओं को और बढ़ा सकते हैं. एक.दूसरे के अनुभवों से सीख सकते हैं और व्यापार एवं वाणिज्य के लिए एक मजबूत क्षेत्रीय मंच बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एवं सीएलएमवी के आर्थिक एवं व्यापारिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए इस काॅन्क्लेव के विभिन्न सैषनंस की थीम को ध्यानपूर्वक चुना गया है।

LEAVE A REPLY