-सहकारिता ने सीसीबी की ब्रांच एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति की गतिविधियों का किया निरीक्षण
-जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने बुधवार को केंद्रीय सहकारी बैंक जयपुर की हरमाडा ब्रांच एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति जैतपुरा का निरीक्षण किया एवं उनकी गतिविधियों एवं कार्यकलापों के बारें में जानकारी ली। गुहा ने केन्द्रीय सहकारी बैंक की हरमाडा ब्रांच की विजिट के दौरान किसानों को अल्पकालीन सहकारी फसली ऋण, व्यक्तिगत ऋण एवं आवास ऋण वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक अपेक्स बैंक बृजेन्द्र राजोरिया को निर्देश दिया कि अपेक्स बैंक के स्तर पर एक कॉल सेंटर खोला जाए। जिस पर किसानों एवं अन्य उपभोक्ताओं को ऋण एवं उनसे संबंधित जानकारीयां प्राप्त हो सके एवं उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। गुहा ने निर्देश दिए कि सभी सहकारी बैंकों को मोबाइल बैंकिंग के लाइसेंस के लिए अपेक्स बैंक प्रक्रिया शुरू कर सभी बैंकों को लाईसेंस दिलाने में मदद करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को बैंक से जोड़ें एवं उन्हें बैंक व सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता ने आजादी से पूर्व जून, 1947 में पंजीकृत जैतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति की गतिविधियां देखी एवं उसके कार्यकलापों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति के पदाधिकारियों एवं किसानों से वार्ता की एवं उनके सुझाव भी सुने। उन्होंने प्रबंध निदेशक, सीसीबी, जयपुर एम. एल. गुर्जर को निर्देश दिए कि समिति के लिए कंज्यूमर शॉप के लिए प्रस्ताव भिजवाएं ताकि समिति के व्यवसाय में वृद्धि हो सके। उन्होंने नैनो यूरिया के उपयोग एवं खेती-किसानी के बारे में जानकारी ली। गुहा ने ग्राम सेवा सहकारी समिति में बनाये गए बजट घोषणा, आरकेवीवाई एवं पैक्स एज एमएससी योजना के तहत बने गोदामों का निरीक्षण किया। उन्होंने चौमू क्रय-विक्रय सहकारी समिति का भी विजिट किया एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस मौके पर रजिस्ट्रार सहकारिता, मुक्तानंद अग्रवाल, प्रबंध निदेशक राजफैड़, उर्मिला राजोरिया, अतिरिक्त रजिस्ट्रार जयपुर, श्याम लाल मीणा, उप रजिस्ट्रार जयपुर (ग्रामीण), प्रीति सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY