Bank-account

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले स्थित डीग कस्बे में एटीएम से 100 रुपए के स्थान पर निकले 500 के नोटों ने एक्सिस बैंक प्रबंधन के पसीने ला दिए। डीग में नई सड़क पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम से जब लोग रुपए निकालने के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि एटीएम 100 रुपए के स्थान पर 500-500 के नोट निकाल रहा है।

बस फिर क्या था आनन-फानन में एटीएम पर लोगों की कतारें लग गई और लोग अपने एटीएम कार्ड के जरीए रुपए निकाल कर ले गए। यह बात जब एक्सिस बैंक प्रबंधन को लगी तो खलबली मच गई। जब तक बैंक कर्मचारी एटीएम पर पहुंचते तब तक एटीएम में केश खाली हो चुका था। अब बैंक प्रबंधन लोगों की पहचान कर निकाली गई अतिरिक्त राशि की वसूली में जुटा है। इस तरह करीब 250 लोगों ने एटीएम से 2.50 लाख रुपए निकाल लिए।

-मनुहार करने पर लौटाई राशि
डीग के नंगला पोंछला निवासी रामराज गुर्जर एटीएम से 4 हजार रुपए निकलवाने के लिए गया। यहां उसने एटीएम में राशि फीड कर दी। लेकिन उसे 4 हजार के बजाय 20 हजार की राशि मिली। वह लेकर घर चले गया। जहां बैंक के कर्मचारी पहचान कर उसके घर पहुंचे। यहां उसकी मनुहार की तो रामराज ने अतिरिक्त राशि लौटा दी। जिसकी रसीद कर्मचारियों ने उसे सौंपी।

-गलत शैल्फ में डाले तो बनी स्थिति
एक्सिस बैंक शाखा डीग के प्रतिनिधि ने बताया कि एटीएम में करेंसी लोड करने वाली संस्था के कर्मचारी की गलती से यह स्थिति बनी। उसने 100 रुपए वाली शैल्फ में 500 रुपए के नोट डाल दिए। यही वजह रही कि 24 जुलाई को जब लोगों ने एटीएम से रुपए निकाले तो उन्हें 100 के बजाय 500 के नोट मिले। अब बैंक प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पैसे निकालने वालों की पहचान कर रहा है। ताकि अतिरिक्त राशि वापस ली जा सके। एटीएम को दुरुस्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY