Gujarat polls: Modi, Modi target Rahul on attitude on targeted attack

भुज :गुजरात। गुजरात में भाजपा के चुनाव अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि क्यों उनकी पार्टी ने पाकिस्तान में एक आतंकवादी की रिहाई की सराहना की।इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया कि दोकलाम गतिरोध के दौरान वह चीनी राजदूत से क्यों गले मिले। प्रधानमंत्री ने कच्छ जिले के भुज में आज एक रैली के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘आप चीनी राजदूत से गले मिल कर खुश हैं, आप हाफिज सईद की रिहाई पर तालियां बजा रहे हैं, आप भारतीय सेना के लक्षित हमले का सम्मान नहीं कर सकते। लेकिन आपने इस बारे में क्यूं बात की? आप चुप रह सकते थे।’’ राहुल गांधी ने हाल ही में ट्वीट किया था, ‘‘नरेंद्र भाई बात नहीं बनी, आतंकी हमले का सरगना छूट गया है…।’’ मुंबई हमले के सरगना सईद को पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद राहुल ने यह ट्वीट किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके गृह राज्य में विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीति के बीच मुकाबला है। प्रधानमंत्री नौ दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव से पहले भुज में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने गुजराती में दिए अपने भाषण में कहा, ‘‘हाल ही में एक पाकिस्तानी अदालत ने एक आतंकवादी को रिहा कर दिया। मुझे समझ में नहीं आया कि कांग्रेस के ये लोग क्यों यहां तालियां बजा रहे हैं।’’ उन्होंने राहुल सहित कांग्रेस के विभिन्न नेताओं के आरोपों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के इस बेटे के सार्वजनिक जीवन पर कोई दाग नहीं है। आप गुजरात आते हैं और गुजरात के बेटे के बारे में बेबुनियाद आरोप लगाते हैं… । राज्य के लोग आपको माफ नहीं करेंगे।’’ विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जब हमारे सैनिक… 70 से ज्यादा दिनों तक चीनी सैनिकों से आंख से आंख मिलाकर खड़े थे, उस समय आप यहां चीनी राजदूत से गले मिल रहे थे…।’’ मोदी ने किसी
का नाम लिए बिना कहा, ‘‘आपने किसके लाभ के लिए ऐसा किया? मैं आपसे पूछ रहा हूं।’’ उन्होंने मुंबई के 26:11 आतंकी हमले और उरी में हमले का जिक्र किया और कहा कि दोनो घटनाओं में सरकार और नेता अलग होने के अलावा और क्या फर्क था।

LEAVE A REPLY