People have started accepting Rahul Gandhi says Sharad Pawar

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने गुजरात में माहौल सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ होने का दावा किया और कहा कि लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘स्वीकार’ करना शुरू कर दिया है जो कि उनकी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ में दिखाई दिया है। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘सत्ता में बैठे लोगों द्वारा राहुल का बहुत मजाक उड़ाया गया । लेकिन आज इसका ठीक उल्टा हो रहा है। लोग अब उन्हें स्वीकार कर रहे हैं और उनकी रैलियों में भारी भीड़ देखी जा सकती है।’’

राहुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए तेज अभियान चला रहे हैं। यहां अगले महीने चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पूरा माहौल भाजपा के खिलाफ है। लेकिन धन- बल और केन्द्र में बैठी सरकार कुछ भी संभव करा सकती है। इसलिए चुनाव से पहले वहां राजनीतिक परिदृश्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा सकता।’

LEAVE A REPLY