जयपुर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की वोटिंग 17 अक्टूबर को है। चुनाव में राजस्थान के कुल 414 डेलीगेट वोट कास्ट करेंगे। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 6 घंटे तक वोटिंग चलेगी। उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। दोनों ने राजस्थान में अपने पोलिंग एजेंट तय कर दिए हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खड़गे के लिए 4 पदाधिकारियों को पोलिंग एजेंट बनाया है। जबकि शशि थरूर के लिए 6 पोलिंग एजेंट रहेंगे। जो प्रोफेशनल कांग्रेस से हैं। पीसीसी में दो पोलिंग बूथ पर चुनाव होगा। खड़गे के लिए दोनों पर दो-दो टीमें अल्टरनेटिवली तैनात रहेंगी। शशि थरूर के पोलिंग एजेंट के तौर पर 3-3 टीमें रहेंगी। राजस्थान में प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर राजेंद्र कुम्पावत को बनाया गया है। जिनकी निगरानी में चुनाव होगा। उनके साथ 4 डिस्ट्रिक्ट रिटर्निंग ऑफिसर भी तैनात रहेंगे। ये सभी रिटर्निंग ऑफिसर राजस्थान के बाहर से हैं। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में वोट की अपील करने और गांधी परिवार के लगभग सभी करीबी नेताओं के उनके पक्ष में उतरने से राजस्थान में खड़गे के पक्ष में ही एक तरफा वोटिंग के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि पीसीसी की ओर से इस तरह की कोई अपील जारी नहीं की गई है। लेकिन यह अंडरस्टुड माना जा रहा है। गहलोत ने खड़गे के पक्ष में वोट की अपील सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से करके यह भी बता दिया है कि वह उनके पक्ष में लॉबिंग कर रहे हैं। इसे सीएम गहलोत की सियासी तौर पर सम्भावित अगले कांग्रेस अध्यक्ष को अभी से साधने की स्ट्रैटेजी के तौर पर भी देखा जा रहा है। खड़गे के नॉर्थ इंडिया चुनाव प्रभारी राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राजस्थान के चारों एजेंट्स की वर्चुअल मीटिंग ली। जिसमें चुनाव के दौरान ड्यूटी और रोल के बारे में समझाते हुए ट्रेनिंग दी है। चुनाव के वक्त डेलीगेट वोटर्स के मतदान से लेकर बैलेट बॉक्स सील होने और दिल्ली रवाना होने तक उनकी जिम्मेदारियां समझाई गई हैं। शाम 4 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स सील करेंगे। शाम को सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स बैलेट बॉक्स को लेकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। देर रात तक दिल्ली में ऑफिस पहुंचकर उन्हें जमा करवा देंगे। जहां एक स्ट्रॉन्ग रूम में बैलेट बॉक्स रखे जाएंगे। 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर दोनों ही खुद राजस्थान में अपना चुनाव प्रचार करने व्यक्तिगत रूप से नहीं आए। दोनों के रिकॉर्डेड वायस कॉल सभी 414 पीसीसी डेलीगेट्स के पास पहुंचे। दोनों ने खुदको वोट की अपील की। कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के विजन के साथ वोट कास्ट की अपील की गई।

LEAVE A REPLY