जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। टोंक जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या 12 पर तड़के करीब 3.30 बजे एक स्लीपर बस और ट्रोले के बीच हुई जबरदस्त भिंड़त हुई। जिससे बस में सवार 23 यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के शीशे काट कर फंसे हुए घायलों को जिले के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां करीब आधा दर्जन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हे एसएमएस अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया गया।

-नींद के आगोश में थे यात्री
दरअसल हादसा उस समय हुआ जब झालावाड़ से जयपुर की ओर आ रही एक निजी स्लीपर बस जैसे ही बस सवाई मोधापुर चौराहे पर बने फ्लाईओवर के नीचे से होकर हाईवे पर पहुंची। बस के हाईवे पर चढऩे के साथ ही उसके आगे चल रहे ट्रोले से जा भिड़ी। जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में सवार सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। अचानक हुई घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

LEAVE A REPLY