Checkpoints

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बीच पिछले तीन साल में 3432.94 करोड़ रुपये के माल का कारोबार हुआ। नियंत्रण रेखा (एलओसी) चकन-दा-बाग और भारत-पाक सीमा पर सलामाबाद , इन इन दो चौकियों के रास्ते यह कारोबार किया गया।जम्मू और कश्मीर के उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने राज्य विधान परिषद में आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के एमएलसी शहनाज गनेई के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उद्योग मंत्री ने कहा कि तीन साल के दौरान भारतीय व्यापारियों ने 1676.77 करोड़ रुपये का मामल जबकि कब्जे वाले कश्मीर के कारोबारियों ने 1756.17 करोड़ रुपये का माल भेजा । बारामुल्ला जिले के उरी क्षेत्र में सलामाबाद में निर्धारित रास्ते से 2367.82 करोड़ रुपये की और चकन-दा-बाग बिंदु से 1065.12 करोड़ रुपये के माल का कारोबार हुआ। उन्होंने कहा कि 2005 में व्यापार शुरू होने के बाद से पीओके और जम्मू-कश्मीर के कारोबारियों के बीच 21 तरह की वस्तुओं का कारोबार किया गया।

LEAVE A REPLY