Raphael-Aircraft

जयपुर। संसद में राफेल विमान सौदे को लेकर कैग रिपोर्ट पेश हुई। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट राज्यसभा में रखी गई। इस रिपोर्ट में राफेल विमान सौदे की खरीद की भी डील है। विमानों की पुरानी डील से तुलना की जाए तो नया सौदा करीब तीन फीसदी सस्ता है। पुरानी डील के मुकाबले नई डील में तय समय से पहले विमान डिलीवरी का प्रावधान है।

राज्यसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट किया, सत्यमेव जयते। कैग रिपोर्ट ने सत्यमेव जयते कथन को सही साबित किया है। विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा कि महाझूठगठबंधन के झूठ को कैग रिपोर्ट ने उजागर कर दिया है। रक्षा मंत्रालय की एक टीम ने राफेल सौदे को रद्द करने की सिफरिश करते हुए कहा था कि दैसो एविएशन सबसे कम बोली लगाने वाला नहीं था। विपक्षी दलों ने इस मुद्दा बनाते हुए पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर हमले किए।

LEAVE A REPLY