Khata Singh

नई दिल्ली। डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने दाेबारा गवाही देने के मामले में सीबीआइ कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती है। खट्टा सिंह ने सीबीबाई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम पर चल रहे रणजीत हत्‍याकांड सहित अन्‍य मामले में दोबारा बयान देेने के लिए याचिका दायर की थी। इसे सीबीअाइ कोर्ट ने खारिज कर दिया था।  खट्टा सिंह ने शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी। इसके लिए उसने याचिका दायर कर सीबीआई कोर्ट द्वारा दोबारा बयान देेने की अर्जी को खारिज करने को गलत करार दिया है। खट्टा सिंह ने सीबीआई कोर्ट के आदेश की कॉपी मिल जाने के बाद यह याचिका दायर की है।  दरअसल, खट्टा सिंह ने पिछले दिनों पंचकूला की सीबीआइ अदालत में पेश होकर गुरमीत राम रहीम से जुड़े मामलों में दोबारा बयान दर्ज करवाने की अर्जी दाखिल की थी। उसका कहना था कि वह पहले दवाब और डर के चलते गवाही से हट गया था। उसे अब गवाही के लिए दोबारा मौका दिया जाए।

इस याचिका पर सुनवाई के दौरान गुरमीत राम रहीम ने एतराज जताया था। दूसरी अोर, सीबीआइ ने कहा था कि उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं थी। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच चली बहस पूरी होने के बाद सीबीआइ कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। खट्टा सिंह ने सीबीअाइ अदालत में दायर की गई याचिका में कहा था कि वह 2012 में गुरमीत राम रहीम के डर के कारण अपने बयान से मुकर गया था। राम रहीम जेल के भीतर है, इसलिए डर का मौहाल नहीं है। ऐसे में वह दोबारा बयान देना चाहता है।

LEAVE A REPLY