Pulwama Police Line, Kashmir, Terror Attack, Eight Jawans Martyr, Three Terrorist Deaths
Pulwama Police Line, Kashmir, Terror Attack, Eight Jawans Martyr, Three Terrorist Deaths

कश्मीर। कश्मीर के पुलवामा पुलिस लाइन में शनिवार सुबह तीन बजे अत्याधुनिक हथियारों से लैस आंतकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने पुलिस लाइन में घुसते ही ग्रेनेड फैंकने शुरु कर दिए और गोलियां बरसानी शुरु कर दी, जिससे कई जवान घायल हो गए। आतंकी हमले में आठ जवानों के शहीद होने की सूचना है। वहीं जवाबी कार्रवाई में सेना जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

जवानों ने आतंकियों की घेराबंदी कर रखी है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। बताया जाता है कि सुबह तीन बजे आतंकी किसी तरह पुलिस लाइन परिसर में दाखिल हो गए। घुसते ही ग्रेनेडों से हमला किया। फिर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करने लगे। तत्काल ही दूसरे जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। जवाबी हमले में तीन आतंकी मारे गए। आतंकियों की घेराबंदी कर रखी है। उधर, कश्मीर के सोपोर में बुलेट प्रफू वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड फैंका, लेकिन कोई जनधन की हानि नहीं हुई। जवानों ने गोलियां बरसाई तो आतंकी भाग छूटे।

LEAVE A REPLY