जयपुर। एटीएस राजस्थान ने आतंकी संगठन आईएसआईएस को पैसा भेजने में लिप्त जयपुर के नेटवर्क का खुलासा किया है। इसमें लिप्त स्लीपर सेल के मोहम्मद इकबाल को पुलिस ने चार दिन के रिमाण्ड पर लिया है। इकबाल को चेन्नई में 4 फरवरी को पकडा गया था। एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा के मुताबिक राजस्थान के सीकर से गत वर्ष नवम्बर आईएसआईएस स्लीपर सेल के जमील अहमद को गिरफ्तार किया गया था। जमील अहमद दुबई में रहता था। वहीं से आईएस को पैसा भेजता था। इसी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इकबाल ट्रेवल हक नाम के व्यक्ति से सम्पर्क में था। ट्रेवल हक ही भारत से पैसा इक_ा कर हवाला के जरिए जमील अहमद को दुबई भेजता था। जमील इसे टर्की, लेबनान आदि आईएसआईएस से प्रभावित देशों में पैसा पहुंचाता है। राजस्थान एटीएस ने हाल ही ट्रेवल हक को चेन्नई से पकडा था। उसका असली नाम मोहम्मद इकबाल है और यह तमिलनाडु का ही रहने वाला है। इसे दुबई से चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरते वक्त तीन अन्य लोगों के साथ पकड़ा था और इनके पास बड़ी मात्रा में सोने की सिल्लियां भी थी। इकबाल ने बयान दिया है कि वह आईएसआईएस से सम्पर्क में था। कई बार हवाला तथा चीन के रास्ते जमील अहमद को पैसा भेजा है। जमील अहमद के अलावा वह आईएसआईएस के नामी लड़ाके अबू साद, अबू ओसाम, सोमाली समेत अन्य आतंकियों के भी सम्पर्क में था। इकबाल ने भारत में रह कर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधित आतंकी संगठन की मदद की है। उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी इकबाल से पता लगाया जाएगा कि इनके गिरोह में ओर कौन लिप्त हैं और पैसा कहां से लाए थे। विदेश यात्रा और विदेशों में सम्पर्कों की तहकीकात की जाएगी। पूछताछ में आतंकी गतिविधियों में लिप्त कई खुलासे होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY