लखनऊ। यूपी चुनावों को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा ने इस घोषण पत्र में राम मंदिर, ट्रिपल तलाक सरीखे संवेदनशील मुद्दों को उठाया। लोक संकल्प पत्र नाम से जारी इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए शाह ने यूपी में दो-तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाने दावा किया। इस दौरान शाह ने कहा कि ट्रिपल तलाक सरीखे मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं से राय ली जाएगी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में उनके पक्ष में पूरी तैयारी के साथ पैरवी की जाएगी। अब तक राम मंदिर के मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल नहीं करने की बात कहने वाली भाजपा ने इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में जगह दी। शाह ने कहा कि यह मुद्दा 2014 के आम चुनाव घोषणा पत्र में शामिल था। घोषणा पत्र में भाजपा ने फिर राम मंदिर का वादा किया। लेकिन इस बार संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाने का हवाला दिया। शाह ने कहा विकास और राम मंदिर दोनों काम साथ-साथ हो सकते हैं। शाह ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी पर पिछले 15 सालों में विकास के मामले में यूपी को पीछे धकेलने का आरोप लगाया। कांग्रेस के वंशवाद पर सीधा हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि यदि राहुल गांधी का विवाह हो जाता है तो उनकी संतान भी पार्टी प्रेजिडेंट होगी। यूपी को बीमारु राज्य बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सत्ता वाले मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य बीमारु की श्रेणी से बाहर निकल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने विकास की योजनाओं को गिनाते हुए 12वीं क्लास तक फ्री शिक्षा और 24 घंटे तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY