CI mukesh- Ram Prakash murder case, Ajay Chaudhary gang arrest
CI mukesh- Ram Prakash murder case, Ajay Chaudhary gang arrest

जयपुर। सीआई मुकेश कानूनगो और सिपाही रामप्रकाश की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधी अजय चौधरी व दूसरे आरोपियों को राजस्थान एटीएस पकड़कर ले आई है। एटीएस ने अजय चौधरी, जगदीप उर्फ धनकड़ व रामपाल को मुम्बई में पकड़ा था। शरण देने वाले दो साथियों को भी पकड़कर लाई है पुलिस। आज इन्हें सीकर कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। उधर अजय चौधरी व अन्य से पुलिस को जानकारी मिली है कि वे मुकेश कानूनगो व सिपाही रामप्रकाश की हत्या के बाद मुम्बई से नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ये धरे गए। मुम्बई में सुरक्षित ठिकाने की व्यवस्था शेखावाटी के एक हवाला कारोबारी ने की बताई जा रही है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है।

यह भी सामने आया है कि कुछ दिनों पहले अजय चौधरी गैंग ने फतेहपुर में ही एक हवाला कारोबारी से पचास लाख की लूट को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि इस लूट राशि से उसने अत्याधुनिक हथियार खरीदे। इनकी और भी बड़ी वारदातें की योजनाएँ थी। छह अक्टूबर की रात को वे मनोज स्वामी की हत्या के इरादे से फतेहपुर में आए थे, लेकिन पुलिस के पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे मुकेश कानूनगो, सिपाही रामप्रकाश की मौत हो गई और एक सिपाही घायल हो गया।

LEAVE A REPLY