भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को यहां भुवनेश्वर में हुई। यूपी, उत्तराखण्ड में प्रचण्ड बहुमत से जीत का उत्साह पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भी देखने को मिला। पार्टी नेताओं ने बैठक में कहा कि यूपी में दो तिहाई से अधिक सीट जीतना बताता है कि यूपी ही नहीं देश की जनता भी भाजपा और पीएम नरेन्द्रम मोदी के साथ है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। यूपी, उत्तराखण्ड, त्रिपुरा व गोवा में मिली जीत से साबित हो गया है कि देश की जनता भाजपा व मोदी के साथ है। इन चुनाव में क्षेत्रीय दलों को हराने का मिथक भी भाजपा ने तोड़ दिया है। शाह ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता 95 दिन तक देश भर में दौरा करेंगे। बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। पार्टी की नीति-रीति और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेंगे। शाह ने यह भी एमपी, गुजरात, कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी फतह करेगी। बैठक में पश्चिम बंगाल, केरल व त्रिपुरा में भाजपा व संघ कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि अगर हिंसा होगी तो हम शांतिपूर्ण प्रतिकार करेंगे। केरल में भी भाजपा का कमल खिलेगा। देश के तेरह राज्यों में भाजपा सरकार है। 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। देश के हर राज्य और पंचायत में भाजपा का शासन होना चाहिए।