जयपुर। जयपुर में आज एसीबी ने एक करोड़ पति आॅफिस सुप्रीडेन्ट के यहां छापा मारकर करोड़ों की संपत्ति का पता लगाया है। जी हां! आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जेडीए डायरेक्टर (लॉ) के आॅफिस सुप्रीडेन्ट मुकेश कुमार मीणा के यहां छापा मारा, जहां से एसीबी को करोड़ों की अघोषित और बेनामी संपत्ति का पता चला। मुकेश कुमार मीणा मूलत: तूंगा का रहने वाला है। एसीबी की जांच में पता चला की उसके पास बस्सी में मैन रोड़ पर 8 बीघा का फार्म हाऊस है जिसकी कीमत लगभग 20 से 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

एसीबी को शिकायत मिली थी कि जेडीए में निदेशक (विधि) के यहां कार्यरत आॅफिस सुप्रीडेन्ट मुकेश कुमार मीणा भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा नाजायज तरीकों से पैसा लेकर काम कर रहा है। इस पर एसीबी ने जाल बिछाया और आज उस पर छापा मार दिया जहां से पुलिस को उसके पास करोड़ों की अघोषित संपत्ति का पता चला है। बताया जा रहा है कि उसके पास से जो संपत्ति एसीबी की जांच में आई है वो उसकी आय से 500 गुना अधिक है। एसीबी अब उससे पूछताछ करेगी की उसने यह संपत्ति किन-किन तरीकों से अर्जित की तथा इस संपत्तियों को अर्जित करने में उसे विभाग के किस-किस अफसर या कर्मचारी ने मदद की। एसीबी ने उम्मीद जताई है कि पूछताछ में जेडीए और विधि विभाग के कई बड़े अफसर और कर्मचारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY