नई दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर शनिवार को हुआ मतदान पूरा कर लिया गया है। इस दौरान शाम 5 बजे तक हुए मतदान में 785 में से 771 सांसदों ने वोट डाले। मतदान पूरा होने के बाद अब वोटों की गिनती शुरू होगी। वहीं शाम 7 बजे तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीएम की ओर से एम.वैकेंया नायडू तो विपक्ष की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी चुनाव मैदान में हैं। हालांकि लोकसभा में एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत होने से नायडू की जीत सुनिश्चित जान पड़ रही है। उन्हें दक्षिण की कुछ राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला है।

-सबसे पहले पीएम मोदी ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति को लेकर हुए मतदान के दौरान सबसे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना वोट डाला। वहीं वेंकैया नायडू और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मतदान किया। इसके बाद कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेन्द्र सिंह हुडडा व सुष्मिता देव ने वोट डाला। राज्यसभ में नामित सांसद व पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा भी वोट डालने पहुंची।

LEAVE A REPLY