-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे
नई दिल्ली. लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे। राहुल ने 45 मिनट की स्पीच की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूछे गए लोगों के सवालों से की। फिर इन्हीं सवालों का हवाला देते हुए गौतम अडाणी के मुद्दे पर आ गए। राहुल ने कहा, 2014 में गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे। कुछ ही साल में न जाने क्या जादू हो गया, अडाणी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इस स्पीच के दौरान एनडीए मेंबर्स ने ऐतराज भी जाहिर किया कि आप प्रधानमंत्री पर बिना आधार के आरोप लगा रहे हैं। आपको इनका सबूत देना चाहिए और अगर नहीं हैं तो देश से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि राहुल की स्पीच इन छोटे-मोटे हंगामों के बीच भी चलती रही और ये अडाणी पर बयानों, सवालों और दावों पर ही फोकस थी। राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को लोकसभा में पलटवार किया है। रविशंकर ने कहा कि राहुल ने पीएम मोदी के खिलाफ बेबुनियादी आरोप लगाए हैं। कांग्रेस और इसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया। मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि वे, उनकी मां और उनका बहनोई जमानत पर हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? वाड्रा डीएलएफ घोटाले में क्या हुआ। विजय माल्या को किसने बनाया,उसे लोन पर लोन किसने दिया।
– लोगों ने पूछा, अडाणीजी इतने सफल कैसे हुए
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, एक सवाल तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल सब जगह सुनने को मिला। वो नाम था अडाणीजी। युवाओं ने मुझसे पूछा अडाणीजी बिजनेस में चले जाते हैं, सफल होते हैं, कभी फेल नहीं होते… दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट आती है। हिमाचल में सेब की बात होती है तो अडाणी, कश्मीर में सेब तो अडाणी, पोर्ट और एयरपोर्ट सब जगह अडाणी जी, सड़क पर चल रहे हैं, तो अडाणी जी। लोगों ने पूछा कि अडाणीजी इतने सफल कैसे हुए? राहुल ने एक तस्वीर सदन में दिखाई, इसमें मोदी और गौतम अडाणी नजर आ रहे थे। सभापति ओम बिड़ला ने राहुल को टोका और स्पीच फिर शुरू हुई। राहुल ने कहा, इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है. अडाणी और मोदीजी के रिश्ते के बारे में बता देता हूं। ये रिश्ता कई साल पहले शुरू होता है, जब मोदीजी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदीजी और अडाणी साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। मोदीजी को आइडिया दिया गया कि आप बिजनेसमैन के ग्रुप को साथ लाइए और वाइब्रेंट गुजरात बनाइए। मुझे लगता है कि तब असली जादू शुरू हुआ। प्रधानमंत्री जी दिल्ली आते हैं और 2014 में असली जादू शुरू होता है। 2014 में अडाणी 609 पर थे और कुछ साल में दूसरे नंबर पर कैसे पहुंचे?”
राहुल ने कहा कि अडाणी को एयरपोर्ट देने के लिए सरकार ने नियम बदल दिए। जिस देश में प्रधानमंत्री जाते हैं, वहां अडाणीजी को कॉन्ट्रेक्ट मिल जाता है। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि मोदीजी ने कॉन्ट्रेक्ट के लिए दबाव डाला था। पब्लिक सेक्टर बैंकों का पैसा अडाणीजी को दिया जाता है, सरकार मदद करती है. राहुल गांधी ने कहा, ये हिंदुस्तान की फॉरेन पॉलिसी नहीं, ये अडाणीजी की फॉरेन पॉलिसी है। मेरा कहना है कि अडाणीजी की मदद प्रधानमंत्रीजी और हिंदुस्तान की सरकार करती है। हजारों करोड़ रुपए हिंदुस्तान के पब्लिक सेक्टर बैंक्स से अडाणीजी को मिलता है। एसबीआई 27 हजार, पीएनबी 7 हजार… लंबी लिस्ट है। एलआईसी का एक्सपोजर 36 हजार करोड़ है। इनका पैसा मिस्टर अडाणी को जाता है।

LEAVE A REPLY