Prime Minister Narendra Modi Seoul Peace award
Prime Minister Narendra Modi Seoul Peace award

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया में प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार पाने वाले वे पहले भारतीय हैं। पीएम मोदी को यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय सहयोग, शांति, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए दिया है। अवार्ड के साथ दो लाख डॉलर की राशि दी गई है। पीएम मोदी ने यह राशि गंगा नदी को शुद्ध करने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट नमामि गंगे कार्यक्रम को दान कर दी है।

पुरस्कार समारोह में पीएम मोदी के जीवन और उपलब्धियों को लेकर एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। सम्मान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डेढ़ सौ वीं जयंती पर यह सम्मान पाकर उन्हें बड़ा गर्व हो रहा है। मोदी ने आतंकवाद पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत चालीस साल से आतंकवाद की पीड़ा झेल रहा है। आतंकवाद और कटटरपंथ दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इससे निपटने के लिए सभी देशों को एकजुट होना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सियोल पीस प्राइज अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले दुनिया की तेरह हस्तियों को इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ ी अन्नान, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल सहित तेरह हस्तियां यह सम्मान पा चुकी है। गौरतलब है कि दक्षिण ोरिया की राजधानी सियोल में 24वें ओलंपिक खेलों के सफ ल आयोजन की याद में सियोल पीस प्राइज अवार्ड देने की शुरुआत 1990 में की गई। हर दो साल में यह सम्मान दिया जाता है।

LEAVE A REPLY