Modi to receive Japan's Prime Minister Shinzo Abe for Gujarat summit

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों( पीएसयू) के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।बैठक में नये भारत की सरकार की योजना में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका पर विचार किया जायेगा। अधिकारियों के अनुसार बैठक में ‘नया भारत- 2022 योजना’ को अमली जामा पहनाने और उसे सफल बनाने में केन्द्रीय उपक्रमों की भूमिका और उसके लिये रणनीति का खाका तैयार किया जा सकता है।

लोक उपक्रम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नौ अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। बैठक में एनटीपीसी, इंडियन आयल व गेल सहित सभी प्रमुख सीपीएसयू के आला अधिकारी भाग लेंगे और मानव संसाधन, नवोन्मेष, वित्त व कंपनी संचालन से जुड़े मुद्दों पर प्रस्तुति देंगे।

अधिकारी ने कहा कि इस सम्मेलन में होने वाली चर्चा से ही नया भारत2022 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यावहारिक रूपरेखा बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके अलावा कारपोरेट गवर्नेंस पर एनर्जी एफीसियेंसी सविर्सिज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा प्रस्तुति भी दी जायेगी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की ओर से भी विशेष प्रस्तुती इसमें होगी।

LEAVE A REPLY