Agriculture Minister inaugurated the first flower excellence center of the state

जयपुर। कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने सवाईमाधोपुर में उद्यान विभाग की ओर से लगभग दस करोड की लागत से बनाये जा रहे प्रदेश के पहले फूल उत्कृष्टता केंद्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होेंने 16 अन्य विकास कार्याे का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने कहा सवाई माधोपुर के फूल उत्कृष्टता केंद्र को ईकोटूरिज्म से जोड़ा जायेगा। इस केंद्र पर किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के देशी विदेशी फूलों की पौध तैयार कर न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां तैयार होने वाले फूल अंतराष्ट्रीय स्तर के होंगे, जिनकी मांग बहुत अधिक होगी है। ऎसे फूलों की खेती कर किसान अधिक आमदनी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता केन्द्र पर ग्रीन हाउस, पोली हाउस भी बनाए जाएंगे।

कृषि मंत्री ने उड़द की फसल में हुए नुकसान के लिए 15 अक्टूबर तक गिरदावरी का कार्य पूरा करने तथा 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने पर निश्चित रूप से मुआवजा दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसान का नुकसान होने पर आपदा एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने किसानों के कर्ज माफ किए जाने, राजश्री योजना, अन्नपूर्णा रसोई, उज्जवला योजना, पालनहार योजना सहित जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृव में राजस्थान हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो गया है। उन्होंने किसानों से कहा कि यूरिया, डीएपी किसी भी उर्वरक एवं खाद की कमी नहीं है। दो दिन में सवाई माधोपुर में खाद की रेक आ जाएगी। इन कार्याे का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यासः कार्यक्रम में फूल उत्कृष्टता केन्द्र के लोकार्पण के साथ ही कुल 1 6 कार्याे का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ। इसमें माउंट आबू में अलंकृत का निर्माण कार्य शिलान्यास, मलारना डूंगर में नर्सरी की चारदीवारी, श्यामपुरा में पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन शिलान्यास गावडी में किसान पथ, किसानपथ टटवाडा से भूडान की ढाणी, गंगापुर कृषि उपज मंडी में सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण, गंगापुर में कृषि उपज मंडी में किसान पथ शिलान्यास, गंगापुर में फल एवं सब्जी मंडी में टीनशेड, गंगापुर मंडी में सीसी रोड शिलान्यास, कृषि उपज मंडी सवाई माधोपुर में टीनशेड प्लेटफार्म लोकार्पण, कृषि गौण मंडी भाडोती में चारदीवारी शिलान्यास, कृषि मंडी गंगापुर में सडक शिलान्यास का कार्य किया। इस अवसर पर कृषक मेल में प्रदर्शनी भी आयोजित गी गई। इस अवसर पर सवाई माधोपुर विधायक दिया कुमारी, गंगापुर विधायक मानसिंह गुर्जर, सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर पी.सी. पवन, उद्यान विभाग के निदेशक वीपी सिंह, अतिरिक्त निदेशक शरद गौधा सहित बड़ी संख्या में किसान भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY