– जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का नववर्ष पत्रकार सम्मेलन और जार प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का अभिनन्दन समारोह निवाई टोंक में सम्पन्न।
– जनप्रहरी एक्सप्रेस
निवाई/टोंक. ईमानदार कलमकारों की कलम में बहुत ताकत है। कलम की ताकत से बेईमान और गलत नीतियों पर चलने वाली सरकारें भी डरती है। यह विचार सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने बुधवार को निवाई टोंक में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के नववर्ष पत्रकार सम्मेलन ओर जार प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के अभिनन्दन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए। सांसद जौनपुरिया ने कहा कि पत्रकार आम आदमी की आवाज उठाते है। इनकी खबरों से ही जनता की समस्याओं का समाधान होता है। निवाई नगर पालिका के अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि पत्रकार की देश व समाज के विकास में महती भूमिका रहती है। निवाई के विकास में पत्रकारों की भूमिका सराहनीय रही है। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने पत्रकारिता में व्यवसायीकरण पर चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने कहा कि पत्रकारों का काम पुलिस की तरह थेंक लैस जॉब है। रिपोर्टिंग निष्पक्ष होनी चाहिए तभी पत्रकार का मान रहेगा। सच्चाई के लिए पत्रकारों को कभी समझौता नहीं करनी चाहिए। चाहे कितना ही दवाब हो।
समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया थे।
अध्यक्षता जार के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण
मीणा, एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा, वृत्ताधिकारी निवाई संदीप सारस्वत, निवाई एसडीओ रविकान्त, चेयरमेन निवाई दिलीप इसरानी, निवाई प्रधान
रामअवतार लांगड़ी, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया, रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान, जार के निर्वतमान प्रदेशाध्यक्ष
राकेश शर्मा, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संजय सैनी रहे।
इस मौके पर सांसद जौनापुरिया ने नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी को बधाई देते हुये कहा कि पत्रकार की कलम में ऐसी धार हो, जिससे जरूरतमंद लोगों का भला हो। साथ ही उन्होंने कमियों को भी उजागर करने के लिए कहा ताकि सरकार समाधान की ओर अग्रसर हो सके।
पंजाब केसरी के एडिटर
रघु आदित्य ने कहा कि पत्रकारिता में समय के साथ चुनोतियाँ भी बढी है। इसे पत्रकारों को समझना होगा। वरिष्ठ पत्रकार विशाल शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया में बहुत सी खबरें गलत तथ्यों पर होती है। जिन्हें पत्रकारों को समझना होगा और जनता को भी बताना होगा। विशाल शर्मा ने गलत तथ्यों को पहचाने की जानकारी भी दी।

LEAVE A REPLY