rajasthan gaurav yatra, goal, bring prosperity, lives, every state, Vasundhara Raje
rajasthan gaurav yatra, goal, bring prosperity, lives, every state, Vasundhara Raje

-ओसियां में 494 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों ने मरूधरा की मिट्टी को सोने में बदलने का कार्य किया है। प्रत्येक राजस्थानी के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारी सरकार का प्रथम लक्ष्य है। इसलिए हमने प्रत्येक प्रदेशवासी का सम्मान सुनिश्चित करते हुए हर जाति, हर वर्ग को साथ लेकर चलने का कार्य किया है।

राजे ओसियां में शनिवार को करीब 494 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने 430 करोड़ रूपये की तिंवरी-मथानिया-ओसियां-भोपालगढ़ पेयजल परियोजना के लोकार्पण की सौगात भी क्षेत्र को दी। इस पेयजल परियोजना से 46 गांव एवं 559 ढाणियां लाभान्वित होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार बनने के बाद से ही संभाग स्तर पर ’सरकार आपके द्वार’, उसके बाद जिला स्तर पर ’आपका जिला-आपकी सरकार’ और फिर विधानसभा स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी पीड़ा दूर करने का प्रयास किया है।
राजे ने कहा कि राजस्थान आज गौरवशाली प्रदेशों की श्रेणी में है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार जैसे क्षेत्रों में हमारी सरकार ने कीर्तिमान स्थापित किये हैं। हमने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया तो आज प्रदेश 26वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है। जब हमारी सरकार बनी, तब शिक्षकों के 50 प्रतिशत पद खाली थे। हमने 78 हजार शिक्षकों की भर्ती की, उसके बाद आज शिक्षकों के सिर्फ 20 प्रतिशत पद खाली रह गये। बहुत जल्दी ही 86 हजार शिक्षकों की और भर्ती की जा रही है।

उसके बाद राजस्थान में शिक्षकों के सिर्फ 2 प्रतिशत पद खाली रह जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारा प्रदेश विकास की दृष्टि से कई क्षेत्रों में देश में अग्रणी प्रदेश बन गया है। कौशल विकास, भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हो, अन्नपूर्णा भंडार योजना, अन्नपूर्णा दूध योजना, किसान ऋण माफी योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से राजस्थान देश में एक गौरवशाली प्रदेश बनकर उभरा है।
राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास के लिए पैसे की कभी कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि पहले कॉलेज की घोषणा हो जाती थी, लेकिन बिल्डिंग के लिए पैसा नहीं देते थे और कॉलेज किसी धर्मशाला या प्राइमरी स्कूल में चलता रहता था।

हमने ओसियां में कॉलेज की घोषणा की, तो भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये भी दिए। कॉलेज की बिल्डिंग भी बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि ओसिया विधानसभा क्षेत्र में 230 करोड़ रूपये से जोधपुर-ओसियां-फलौदी दो लेन सड़क का कार्य भी करवाया गया है।
राजे ने 30 करोड़ रूपये की लागत से हतुण्डी, किरमरसरिया व बाना का बास में 132 केवी जीएसएस, 6 करोड़ रूपये की लागत से ओसियां में बने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन, करीब 5.84 करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल ओसियां के निर्माण कार्य, 1.44 करोड़ के शारदे बालिका छात्रावास ओसियां का लोकार्पण भी किया। उन्होेंने 20 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत के मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

LEAVE A REPLY