gaurav uatra, rajasthan bjp, Vasundhara Raje, betterment, farmers, farm, mandi
gaurav uatra, rajasthan bjp, Vasundhara Raje, betterment, farmers, farm, mandi

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में शुरु हुई राजस्थान गौरव यात्रा 14 सितम्बर से 17 सितम्बर तक कोटा सम्भाग में रहेगी। यह 4 दिवसीय यात्रा कोटा में 500 किलोमीटर का सफर तय करेंगी, इस दौरान निर्धारित 14 स्थानों पर राजस्थान गौरव यात्रा का स्वागत होगा और 12 स्थानों पर आमसभा आयोजित होगी।

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि चतुर्थ चरण की ‘‘राजस्थान गौरव यात्रा’’ कोटा सम्भाग में 17 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी तथा सम्भाग के 4 जिले बूंदी, कोटा, बारां एवं झालावाड़ कवर किये जायेंगे।
कटियार ने बताया कि 14 सितम्बर को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे प्रातः 10.30 बजे डग विधानसभा के क्यासरा महादेव के दर्शन कर यात्रा प्रारम्भ करेंगी। प्रातः 11.00 बजे डग में, दोपहर 1.00 बजे रामगंजमण्डी विधानसभा के रामगंजमण्डी में, दोपहर 2.30 बजे मनोहरथाना विधानसभा के इकलेरा में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी हैलीकाॅप्टर द्वारा पहुँचकर इन तीनों स्थानों आमसभा को सम्बोधित करेंगी। उसके बाद इकलेरा से चलकर दोपहर 3.30 बजे मनोहरथाना विधानसभा के अरनिया, दोपहर 4.00 बजे आमेठा, दोपहर 4.30 बजे असनावर, सायं 5.00 बजे खानपुर विधानसभा के रूपारेल तीन धार चैराहा एवं सायं 5.30 बजे झालरापाटन विधानसभा के झालरापाटन में यात्रा का भव्य स्वागत होगा और यही रात्रि विश्राम होगा। इस दिन राजस्थान गौरव यात्रा 155 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

15 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे झालरापाटन विधानसभा के झालावाड़ से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी हैलीकाॅप्टर द्वारा यात्रा प्रारम्भ कर प्रातः 11.00 बजे छीपाबडौद विधानसभा के छीपाबड़ौद, दोपहर 1.00 बजे बारां-अटरू विधानसभा के अटरू में एवं दोपहर 3.00 बजे किशनगंज विधानसभा के समरानियां में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगी। तत्पश्चात् दोपहर 4.30 बजे किशनगंज विधानसभा के केलवाड़ा में, सायं 5.00 बजे भंवरगढ़, सायं 6.00 बजे किशनगंज एवं सायं 6.30 बजे बारां विधानसभा के बारां में यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा और यही रात्रि विश्राम होगा। इस दिन राजस्थान गौरव यात्रा 169 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

16 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे बारां विधानसभा के बारां से यात्रा प्रारम्भ होकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रातः 11.00 बजे अन्ता विधानसभा के मांगरोल में, दोपहर 1.00 बजे पीपल्दा विधानसभा के इटावा में पहुँचकर आमसभा को सम्बोधित करेंगी। तत्पश्चात् दोपहर 2.30 बजे पीपल्दा विधानसभा के बडोद, दोपहर 3.00 बजे सुल्तानपुर में राजस्थान गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। उसके बाद यात्रा पीपल्दा से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे सांगोद विधानसभा के दीगोद में पहुँचेंगी, जहाँ पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी आमसभा को सम्बोधित करेंगी। यहाँ से यात्रा रवाना होकर सायं 5.30 बजे लाड़पुरा विधानसभा के ताथेड़, सायं 6.00 बजे कोटा उŸार-कोटा दक्षिण विधानसभा के कोटा में पहुँचंेगी, जहाँ पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा और यही रात्रि विश्राम होगा। इस दिन राजस्थान गौरव यात्रा 111 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

17 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे कोटा उŸार-कोटा दक्षिण विधानसभा के कोटा से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी हैलीकाॅप्टर द्वारा यात्रा प्रारम्भ कर प्रातः 11.00 केशोरायपाटन विधानसभा के केशारायपाटन एवं दोपहर 2.00 बजे बूंदी विधानसभा के बूंदी में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगी। तत्पश्चात् यात्रा रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे हिण्डौली विधानसभा के बड़ा नया गाँव पहुँचेंगी, जहाँ पर राजस्थान गौरव यात्रा का भव्य स्वागत होगा। यात्रा यहाँ से रवाना होकर दोपहर 4.00 बजे हिण्डौली विधानसभा के हिण्डौली में पहुँचेंगी, जहाँ पर आमसभा का आयोजन होगा। इस तरह हिण्डौली में ही कोटा सम्भाग की चतुर्थ चरण की ‘‘राजस्थान गौरव यात्रा’’ का समापन होगा। इस दिन राजस्थान गौरव यात्रा 65 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

LEAVE A REPLY