जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कई फैसले ऐसे होते हैं, जो इतिहास में दर्ज होते हैं। जयपुर में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के निर्माण से प्रदेश का नाम इतिहास में दर्ज होगा। विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक इस क्लब में बैठकर सार्थक चर्चा करेंगे। इससे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधायक आवास परियोजना भी हमारी सरकार की इच्छा शक्ति से मूर्तरूप ले रही है।
गहलोत बुधवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विधायक आवास परियोजना एवं कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की कल्पना को साकार रूप देने में सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ ही सभी विधायकों को साधुवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों के आवास की समस्या काफी पुरानी थी। विधायक नगर पूर्व एवं पश्चिम तथा जालूपुरा में बने विधायक आवास काफी पुराने एवं जर्जर हो चुके थे। ऐसे में हमारी सरकार ने वर्षों से लंबित विधायकों की इस समस्या का समाधान करते हुए विधायक आवास परियोजना को मंजूरी दी। सभी के सहयोग से यह परियोजना साकार हो रही है। अब तक इसमें शानदार कार्य हुआ है। पांच माह में विधायक आवासों का 6 मंजिल का ढांचा तैयार होना काफी बड़ी बात है। उन्होंने विधायक आवास परियोजना एवं कॉन्स्टीट्यूशन क्लब दोनों परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की सुविधाओं का लाभ वर्तमान विधायकों के साथ पूर्व विधायकों को भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता 200 विधायकों को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर भेजती है। ऐसे में, हम सभी का दायित्व बनता है कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें और इस पद की गरिमा को कायम रखें। गहलोत ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के सेवक होते हैं। उन्हें हमेशा जनता के बीच रहना होता है और हम अंतिम सांस तक जनता की सेवा करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इससे पहले राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के विचार को मूर्त रूप देने एवं वित्तीय प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यहां विधायक एक-दूसरे से वैचारिक चर्चाएं कर पाएंगे एवं उनके आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि आवासन मंडल इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समय पर पूरा करेगा।
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत बनाने का जो ध्येय है, उसे विधायक आवास परियोजना एवं कॉन्स्टीट्यूशन क्लब जैसे कार्यों से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब से विधायकों के बीच सद्भाव का माहौल बनेगा। मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप यह कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएंगे।
धारीवाल ने कहा कि दिसम्बर 2018 में हमारी सरकार बनी तब राजस्थान आवासन मंडल हमें करीब-करीब बंद होने के हालात में मिला। आज मानसरोवर में पार्क, प्रताप नगर में ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारियों के लिए आवास योजना, कोचिंग हब, चौपाटी निर्माण जैसे विकास कार्यों से आवासन मण्डल के प्रति लोगों का नजरिया बदला है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने बहुप्रतीक्षित विधायक आवास परियोजना को मूर्त रूप देने एवं विधायकों को शिफ्ट करने के चुनौतीपूर्ण कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब निर्माण की पहल की है।
आवासन मण्डल आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया से बेहतर होगा एवं यहां सुविधाएं भी उससे अधिक होंगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा के पास करीब 4 हजार 948 वर्गमीटर के भू-खण्ड पर करीब 80 करोड़ रूपए की लागत से क्लब का निर्माण किया जा रहा है। इसमें रेस्टोरेंट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, जिम, सैलून, बैडमिंटन एवं टेनिस कोर्ट, टेबल टेनिस सहित अतिथियों के ठहरने हेतु कमरों की सुविधा उपलब्ध होगी। यह क्लब एसटीपी, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर पैनल, पावर बैकअप सिस्टम, सीसीटीवी आदि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।
विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायकगण, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY