Sharnam
नई दिल्ली। एपिक चैनल के विशिष्ट इंफोटेंटमेंट कार्यक्रमों  की श्रंखला में जुड़ने जा रहा है एक और शो -शरणम। वीरेंदर सेहवाग, साक्षी तंवर, रणवीर बरार और देवदत्त पटनायक जैंसे सेलिब्रिटीज/मशहूर हस्तियों के बाद अब एपिक चैनल के साथ जुड़ रहा है एक और बड़ा नाम जूही चावला का, और इस नए शो के जरिये जूही चावला भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों से लोगों को रूबरू करवाएंगी और साथ ही होंगी इन तीर्थों पर जाने वाले श्रद्धालुओं और उनके अटूट विश्वास से जुडी कुछ दिलचस्प कहानियां। इस शो में जूही चावला भारत की आध्यात्मिक विविधता और धरोहर को दर्शकों तक अपनी आवाज के जरिये पहुचाएंगी, जो भारतीय टेलीविजन और दर्शकों के लिए एक नया अनुभव भी होगा।
विभिन्न तीर्थों के लुभावने द्रश्य और जूही चवला की उत्साहपूर्ण और भावनात्मक आवाज के साथ यह धारावाहिक लोगों के जहन में एक गहरी छाप छोड़ने में सक्षम होगा। एपिक के साथ जुड़ने पर जूही चावला का कहना था की – “मैंने पहले भी टी.वी पर काम किया है, पर यह शो लीक से थोड़ा हटके  है, जब मैंने यह कांसेप्ट सुना मुझे यह काफी एक्साइटिंग लगा और लगा की यह शो बनना चाहिए, इंडिया विविधताओं का देश है, और यही विविधता लोगों के विश्वास में भी है। यह जानना बहुत ही दिलचस्प होगा की इस विश्वास के पीछे ऐसा क्या है जो लोगों को इतना आकर्षित करता है। इस शो में भारत के अलग-अलग तीर्थ और धार्मिक केंद्रों को दशार्या गया है जैसे लद्दाक की हेमिस मोनेस्ट्री  से लेकर साउथ में वेलंकन्नी तक और वेस्ट में सोमनाथ से लेकर, ईस्ट में कामाख्या तक, हर जगह को बहुत खूबसूरती के साथ शूट किया गया है और लोगों की कहानियां बहुत ही दिलचस्प और प्रेरणात्मक भी हैं । जैसे की इस शो की टैगलाइन कहती है सफर विश्वास का – यह एक ऐसा आध्यात्मिक सफर है, जहाँ हम भारत के प्रमुख धर्मस्थलों और उनसे जुडी लोगों की आस्थाओ को जानेंगे और समझेंगे, वह भी एक धर्मनिरपेक्ष नजरिये के साथ। 26 एपिसोड की इस सीरीज में निजामुद्दीन दरगाह, गोल्डन टेम्पल (स्वर्ण मंदिर), वेलांकनी चर्च, मुरुदेश्वरा और सारनाथ जैसे कई मशहूर धर्मस्तहलों को शुमार किया गया है, जिसका प्रसारण इस साल नवंबर में एपिक चैनल पर किया जायेगा।

LEAVE A REPLY