Ryan case: DGP of Haryana said no pressure on police, Khattar defended

नयी दिल्ली। सनसनीखेज प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र को पकड़ा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की आठ सितंबर को स्कूल में ही हत्या कर दी गई थी। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। उसकी हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध स्कूल बस का कंडक्टर अशोक कुमार है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्याहरवीं कक्षा के छात्र को कल देर रात पकड़ा गया। उसने कथित तौर पर इस अपराध को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि वह चाहता था कि पूर्वनिर्धारित पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) और परीक्षा टल जाए। अपराध में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। छात्र को पकड़ लिया गया है। वह हमारा मुख्य संदिग्ध है। ’’ आरोपी छात्र नाबालिग है और उसकी उम्र करीब 16 वर्ष है। एजेंसी ने बताया कि उसे कल देर रात पकड़ा गया और उसके अभिभावकों को सूचित किया गया। जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को अपराध के संदेह में गिरफ्तार कर लिया था।

LEAVE A REPLY