You are ready for the Rajasthan assembly elections

जयपुर ।15 माह बाद होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी में जुट गई है। आप की नजर महिलाओं को युवाओं को वोट बैंक पर है। शराब बंदी के मुद्दे को लेकर जहां महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ने की रणनीति बनाई गई है,वहीं छात्र संगठन सीवाईएसएस के माध्यम से विश्वविघालय एवं कॉलेजों में पढ़ने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के वोट बैंक को अपने साथ लेने की कोशिश की जा रही है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी कुमार विश्वास ने राज्य इकाई को साफ निर्देश दिए है कि महिलाओं के साथ युवाओं पर विशेष नजर रखी जाए। इन दोनों वोट बैंक के सहारे राज्य में कांग्रेस और भाजपा के अतिरिक्त तीसरा विकल्प खड़ा करने के प्रयास में जुटे आप नेतृत्व से प्रदेश मे शराब बंदी और महिला कल्याण के लिए काम कर रही महिला संगठनों का सम्पर्क बना हुआ है। कई स्वयं सेवी संगठनों और आरटीआई कार्यकर्ता भी आप को सहयोग देने को तैयार है,इनमें आदिवासी क्षेत्रों में काम कर रहे संगठन काफी है।

पिछले एक वर्ष में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद कराने के लिए मतदान कराने वाली महिला संगठनों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित आप नेतृत्व का मानना है कि शराब बंदी का समर्थन कर अथवा इस काम में जुटी महिला कार्यकर्ताओं का समर्थन हासिल कर महिला वोट बैंक को आसानी से अपने साथ लिया जा सकता है । आप सस्ती बिजली और मुफ्त पानी के मुद्दे उठाकर गरीब वर्ग का समर्थन हासिल करने की भी रणनीति बना रही है।

कुमार विश्वास ने युवाओं को साथ जोड़ने के लिए पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस को शहरों से लेकर कस्बों तक सक्रिय करने का प्लान भी राज्य इकाई को सौंपा है। कुमार विश्वास के निर्देश पर ही हाल ही में सम्पन हुए छात्र संघ चुनावों सीवाईएसएस को उम्मीद के मुताबिक सफलता मिली है। राज्य के सभी विश्वविघालयों एवं कॉलेजों में सीवाईएसएस की इकाईयां गठित की जा चुकी है। राज्य में आप के मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन का दावा है कि प्रदेश के युवाओं,गरीब एवं मध्यम वर्ग में आप के अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के प्रति काफी लगाव है। इन सभी का केजरीवाल में पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि राज्य प्रभारी कुमार विश्वास पहले ही राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर की चुके है।

LEAVE A REPLY