Arrested

-अब तक 50 लाख की ठगी की वारदात कबूली
अलवर। गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को गांव पथराली निवासी शातिर ठग अकबर मेव पुत्र कासम (23) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी फर्जी सिम द्वारा फौजी बनकर लोगों को सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करता है। जिस ने पूछताछ में अब तक 50 लाख रुपए की ठगी करना बताया है। आरोपी से दो मोबाइल एवं फर्जी सिम बरामद की गई है। अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की वारदातों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व सीओ रामगढ़ कमल प्रसाद मीणा के निर्देशानुसार थानाधिकारी गोविंदगढ़ सुरेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने सोमवार को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सैमला रोड में बुलाहेड़ी गांव जाने वाले रास्ते से सन्दिग्ध अकबर मेव को ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास थाना पुलिस को मिले दो मोबाइल में कई गाड़ियों की फोटो, अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के आईडी कार्ड, फौजियों की फोटो, रुपए ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट, ठगी के संबंध में वॉइस मैसेज एवं कई ट्रांजैक्शन एप इंस्टाल मिले। पूछताछ में अकबर मेव ने बताया कि वह फौजी बनकर सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता है। ठगी के लिए सिम व पेटीएम नंबर थाना जुरहेरा जिला भरतपुर के गांव गामडी से 5000 में खरीद कर लाता है। इन फर्जी सिम का उपयोग कर लोगों को झांसे में लेकर पैसा उक्त पेटीएम में डलवाते हैं। गामड़ी गांव के सिम बेचने वाले ठग प्राप्त रकम से 20% काट कर 80% वापस दे देते हैं। अकबर ने यह भी बताया कि वह करीब 3 महीनों से इस प्रकार से लोगों के साथ में ऑनलाइन फ्रॉड कर रहा है। इन तीन महीनों में उसने करीब 50 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपी के पास मिले दोनों मोबाइल व तीनों फर्जी सिम जब्त कर गोविंदगढ़ थाने पर आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY