मुंबई। शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान के तहत अब शीघ्र ही प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आमजन को स्वच्छता का संदेश देती नजर आएगी। स्वच्छता अभियान के तहत अब तक अभिनेत्री विद्या बालन ही आमजन को टीवी, रेडियो व अन्य विज्ञापनों के जरिये कई बार खुले में शौच जाने से रोकने सहित स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने को प्रेरित करते नजर आती थी। इस मामले में अब मंत्रालय नया चेहरा चुनते हुए युवाओं की पसंद अनुष्का शर्मा को चुना है। गौरतलब है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जुलाई 2016 से ही प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं। ऐसे में अब उनके साथ अनुष्का शर्मा भी इस मुहीम का हिस्सा बनेगी। अनुष्का पूरे देशभर में स्वच्छ भारत मुहिम का प्रचार-प्रसार करेंगी। वैसे अब बॉलीवुड में भी स्वच्छता अभियान को लेकर जागरुकता देखने को मिल रही है। खबर है कि प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी अपनी अगली फिल्म मेरे प्यारे प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग के तौर पर ही बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY