Indian-Economy

जयपुर। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं वार्षिक साधारण मीटिंग शुक्रवार को मुम्बई में हुई। इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सबसे सस्ता 4जी फोन लॉच किया। यह फोन जियो के सभी ग्राहकों को मुफ्त में मिलेगा।

बस इसके लिए आपको 3 साल के लिए महज 1500 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराने होंगे। जो आपको 3 साल बाद वापस मिल जाएंगे। इस फोन के साथ मुकेश अंबानी ने आकर्षक ऑफर भी दिया। इसके तहत लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग के साथ ही 153 रुपए में अनलिमिटेड डाटा और मैसेज मिलेगा। इसी तरह फोन में खास तौर पर वॉयस कमांड भी दिया गया है। जिसमें आप बोलकर ही कॉल कर सकते हैं तो गाने भी सुन सकते हैं।

-चीन को पीछे छोड़ दिया
मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज जियो के ग्राहकों ने डाटा इस्तेमाल करने के मामले में चीन को काफी पीछे दिया है। आज जियो के ग्राहक 125 करोड़ जीबी डाटा हर माह इस्तेमाल कर रहेे हैं। जियो के ग्राहक रोजाना 250 करोड़ मिनट फ्री कॉलिंग करते हैं। आने वाले 9 माह में देश की 90 फीसद आबादी पर जियो की धाक कायम होगी। देश में 78 करोड़ मोबाइल फोन हैं, जिनमें 50 करोड़ तो फीचर फोन ही हैं। दुनिया का सबसे बड़ा फ्री टू पेड माइग्रेशन हे। जियो के पास वर्तमान में 100 मिलियन से अधिक पेड यूजर्स हैं। इन 6 माह बाद देश में डाटा यूज की सीमा 20 करोड़ जीबी से 120 करोड़ जीबी पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY