जयपुर। लगता है निकट भविष्य में महंगाई कम होने के कोई आसार नहीं है लेकिन इसका बढ़ना जरूर जारी है। कभी पेट्रोल के दाम कभी डीजल के दाम अब सरकार ने सिलेण्डर पर पैसे बढ़ाकर घर का बजट बिगड़ दिया है। पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी के बाद केन्द्र सरकार ने रसोई गैस में बेतहाशा बढ़ोतरी की है। एलपीजी सिलेण्डर की रेट 73 रुपए पचास पैसे बढ़ाई गई है। अब यह सिलेण्डर 597 रुपए में मिलेगा। एक साथ 74 रुपए की बढ़ोतरी होने से घर का बजट बिगड़ने की संभावना है।

बढ़ती महंगाई में पेट्रोल-डीजल और अब रसोई गैस के दाम बढ़ाने से मध्यम और निम्न वर्ग के परिवार पर आर्थिक संकट बढ़ेगा। पहले से ही घरेलू सामान महंगा है। ऐसे में गैस भी महंगी होने से लोग परेशान होंगे। एक तो नोटबंदी के बाद लोग अभी ठीक तरह से उबरे नहीं थे कि जीएसटी लागू हो गया ऊपर से महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरा यह कि आम आदमी की कमाई के स्रोत पहले जैसे ही हैं उनमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि महंगाई से उसके खर्चे बजट से बाहर चले गए हैं जिसने खासकर मध्यम परिवार की कमर ही तोड़कर रखी दी है। सरकार से आस लगाए भी तो कब तक इसलिए चुपचाप यह आर्थिक मार सहने को मजबूर है।

LEAVE A REPLY