जयपुर। शिकार हिरण मामले में जोधपुर सेन्ट्रल जेल में पांच साल की सजा भुगत रहे फिल्म अभिनेता सलमान खान को शनिवार को जमानत मिल गई है। जिला व सत्र न्यायाधीश जोधपुर रवीन्द्र कुमार जोशी ने सलमान खान की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। कोर्ट ने पच्चीस -पच्चीस हजार रुपए की जमानत मुचलकों पर उन्हें छोड़ने के आदेश दिए। कोर्ट के इस आदेश के बाद वे शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे।

कोर्ट के इस फैसले से सलमान खान की बहनों अलवीरा और अर्पिता की आंखों से आसूं छलक पड़े, साथ ही कोर्ट के बाहर मौजूद सैकड़ों प्रशंसक में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सलमान खान की रिहाई सुन कई फैन्स के आसूं आ गए। आंखें छलक पड़ी। लोगों ने पटाखे छोड़कर आतिशबाजी की। उधर, कोर्ट के इस फैसले के बाद सलमान खान के वकीलों ने कोर्ट में जमानत-मुचलके भरने की प्रक्रिया शुरु कर दी।

उधर, जोधपुर सेन्ट्रल जेल के बाहर उनके फैन्स जमा होने लगे हैं। जेल से रिहाई होने के बाद सलमान अपने प्रशंसकों से मिल सकते हैं। इस फैसले से बॉलीवुड को भी राहत मिली है। जेल की सलाखों से वे बाहर आ जाएंगे। कोर्ट के आदेश के बाद उनकी दोनों बहनें और बॉडीगार्ड शेरा भी जोधपुर जेल पहुंचे। इस फैसले को सुनकर सलमान खान के चेहरे पर भी खुशी छा गई। जेलकर्मियों ने भी उन्हें जमानत मिलने पर बधाई दी।

LEAVE A REPLY