27 va 28 ko udayapur aur jodhapur ka daura karenge jaavadekar

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो देश शोध एवं नवाचारों पर जोर देते हैं वही आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के आधार पर मिली समृद्धि सीमित समय के लिए होती है मगर नवाचारों और आविष्कारों के आधार पर मिलने वाली समृद्धि चिर स्थायी होती है। जावड़ेकर ने कहा कि अगर किसी गरीब परिवार की बेटी भी आईएएस बन सकती है यह क्षमता शिक्षा से मिलती है क्यों कि शिक्षा ही हमें कोई काम करने का सामथ्र्य प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से न केवल किसी के जीवन में बदलाव आता है बल्कि समाज और देश की दशा में भी सुधार होता है।

जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर में देश के पहले एजूकेशन फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि डिग्री और स्किल के बीच का अंतर खत्म करने के लिए देशभर में शिक्षण मंथन का काम हुआ है। क्योंकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के माध्यम से ही देश का विकास सम्भव है। इसके लिए देश में कौशल विकास मंत्रालय की स्थापना की गई जो मानव संसाधन मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।
कार्यक्रम में ब्रिटेन के हाउस आॅफ लाॅडर्स के सदस्य एवं ब्रिटिश काउंसिल की उपसभापति बेरोनेस उषा प्राशर ने कहा कि हमारी वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को हम किस तरह की शिक्षा उपलब्ध कराते हैं यह उनके भविष्य निर्माण के लिए अहम् है। शिक्षा के साथ-साथ शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार बहुत जरूरी है। आज के दौर में पहली जरूरत हमारे युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की है।

-ज्ञान संकल्प पोर्टल लाॅन्च
मुख्यमंत्री ने फेस्टिवल आॅफ एजुकेशन के उद्घाटन समारोह के दौरान राज्य सरकार के एजुकेशन सीएसआर पोर्टल ज्ञान संकल्प को लाॅन्च किया। उन्होंने इस सत्र में आयोजित स्कूली छात्रों के डांस काॅम्पिटीशन की विजेता टीमों की विजेता माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद राजकीय आदर्श विद्यालय मंडोर तथा निम्बाहेड़ा को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। वहीं फेस्टिवल में आए अतिथियों के साथ जरूरतमंदों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने तथा सभी को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य सचिव अशोक जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कई नवाचार किए गए हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के युवा जब शिक्षा पूरी कर निकलें तो वे ज्ञान के साथ-साथ कौशल से भी लैस हों। इस अवसर पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी सहित राज्य मंत्री परिषद के सदस्य, सांसद एवं विधायक, जेम्स एजुकेशन के संस्थापक सनी वार्की, जैम्स एजूकेशन के ग्रुप प्रेसिडेंट इण्डिया अम्बरीश चन्द्रा, विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद्, अधिकारीगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY