Husband

जयपुर। राजस्थान में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक बड़ी जघन्य वारदात सामने आई है। एक पति ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी दो पत्नियों को जेवर खरीदने के बहाने घर से कार में ले गया। फिर उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और कार को लॉक कर लिया। दोनों पत्नियां कार में बिलखती चिल्लाती रही, लेकिन पति ने रहम नहीं दिखाया। कार में दो छोटे बेटे भी थे, जिन्हे पति ने पहले ही उतार लिया था। यह वारदात राजस्थान के जालोर जिले में सेसवा गांव में हुई है। इसे अंजाम दिया भवन निर्माण ठेकेदार दीपाराम प्रजापत ने। मरने वाली पत्नियों का नाम है मालू देवी और दरिया देवी। मालू देवी दिमागी तौर पर थोड़ी कमजोर थी। इस वजह से उसने दरिया देवी से दूसरी शादी की थी। दोनों से तीन बच्चे भी है।

पारिवारिक कलह और पत्नियों के आपसी झगड़े से दीपाराम काफी परेशान था। समझाइश के बाद भी पत्नियां साथ नहीं दे रही थी। इससे पार पाने के लिए दीपाराम ने दोनों ही पत्नियों को ठिकाने लगाने का षड्यंत्र रचने लगा। उसने षड्यंत्र रचा कि वारदात को इस तरह से अंजाम दिया जाए, जिससे उस पर शक ना हो और हत्याकांड दुर्घटना लगे। इसलिए उसने कार में आग लगाकर हत्या की सोची। उसने प्लान के तहत कार में मालू व दरिया देवी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। फिर शोर मचाकर कार में आग लगने और पत्नियों के जलने की सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, तब तक उनकी मौत हो गई। लेकिन वारदात संदिग्ध लगने पर पुलिस पूछताछ में दीपाराम टूट गया और उसने पारिवारिक कलह के चलते पत्नियों को जलाकर हत्या करने का जुर्म कबूल लिया।

– पत्नियां जल गई, बच्चे व वह कैसे सुरक्षित बचा

कार में पत्नियां तो जल गई, लेकिन दीपाराम द्वारा कार में सवार दोनों बच्चों को सुरक्षित निकालने और खुद के बचने पर पुलिस को संदेह हो गया। यहीं नहीं कार में गैस किट लगा था, लेकिन कार व महिलाओं के शरीर से पेट्रोल की गंध आ रही थी। इंजन में भी कोई खराबी नहीं मिली और ना ही कार में आग लगने के कारण नजर आए। गांव की एक महिला ने बयान दिया कि दीपाराम के चंगुल से एक महिला भागकर उसके खेत तक आई थी, लेकिन वह उसे खींचकर वापस ले गया। इस पर पुलिस ने सख्ती बरतकर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। एक बच्चे ने भी इस बारे में पुलिस को बयान दिया है। उधर, जिले के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा है कि दीपाराम प्रजापत ने ही अपनी पत्नियों की हत्या की थी। हत्या के कारणों की पडताल कर रहे है। ने ही पत्नियों को जलाकर मारा है। हत्या क्यों की, इस बारे में पडताल कर रहे है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह से तंग आकर दीपाराम ने यह कदम उठाना बताया है।

 

LEAVE A REPLY