Vasundhare raje

– बीस लाख तक टर्नओवर वाले शिल्पकारों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन से छूट
जयपुर। जीएसटी काउंसिल की बैठक में राजस्थान को कई राहत मिली है। राजस्थान के मूर्ति और हैंडीक्राफ्ट उद्योग को बड़ी राहते हुए जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया है, साथ ही बीस लाख रुपए के टर्नओवर के व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन से छूट दे दी है। वहीं जयपुरी रजाई पर कंबल के बराबर टैक्स लगेगा। एक हजार के कंबल पर पांच फीसदी तो एक हजार रुपए से ऊपर के कंबल पर 12 फीसदी जीएसटी लगाया था। जबकि जयपुरी रजाई पर बारह फीसदी जीएसटी है।

मंूगा पर जीएसटी 28 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। साड़ी फॉल पर जीएसटी 12 फीसदी घटाकर पांच फीसदी कर दिया है। जीएसटी काउंसिल ने आम उपभोग की तीस वस्तुओं पर टैक्स की दर में कटौती की है। उधर, राजस्थान के जीएसटी दर को कम करने के फैसले से मूर्ति और हैण्डीक्राफ्ट उद्योग को काफी राहत मिली है। वे लम्बे समय से इसे घटाने को लेकर आंदोलित थे और कई रैली व धरने प्रदर्शन भी कर चुके थे। जयपुर बंद भी रखा था और कई दिनों तक व्यापार को बंद किया।

LEAVE A REPLY