झुंझुनूं. सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर राज्यसभा चुनावों और सियासी संकट के समय विधायकों को करोड़ों रुपए देकर खरीद-फरोख्त का दावा किया है। गुढ़ा ने कहा राज्यसभा चुनावों के समय एक वोट के बदले 25 करोड़ रुपए का ऑफर मिला। दो साल पहले कांग्रेस में बगावत के समय आए सियासी संकट के समय 60 करोड़ रुपए के ऑफर का दावा किया है। गुढ़ा ने किसी का नाम नहीं लिया।
गुढ़ा झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कहा जब पिछला राज्यसभा चुनाव हुआ तो उस वक्त मुझे 25 करोड़ का ऑफर था, केवल 25 करोड़ रुपए लेकर वोट किसी एक आदमी को दे दो। मैंने पत्नी से पूछा कि 25 करोड़ आ रहे हैं, एक वोट ही देना है। पत्नी ने कहा था कि हमें पैसे नहीं चाहिए, आपकी इज्जत खराब हो जाएगी। उससे पहले जब सरकार में उठापटक शुरू हुई, तब मेरे पास 60 करोड़ रुपए का ऑफर था। मेरा मन थोड़ा सा 60 करोड़ के अंदर लगा भी था। मेरे बेटे-बेटी और वाइफ ने कहा कि पैसा नहीं, हमें इज्जत चाहिए। जब सारे बच्चे ऐसे सोचेंगे तो देश अपने आप ही ठीक हो जाएगा। गुढ़ा लगातार मुखर होकर बयानबाजी कर रहे हैं। गुढ़ा खुद को कम महत्व का विभाग मिलने से नाराज हैं। बसपा छोड़कर कांग्रेस में आने वाले दो विधायकों को कुछ पद नहीं मिलने और वादे पूरे नहीं करने को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गुढ़ा ने राज्यसभा चुनाव और सियासी संकट के समय उन्हें मिले ऑफर के बावजूद सरकार का साथ देने का एहसान गिनाया है।

LEAVE A REPLY