काबुल. अफगानिस्तान में बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार बच्चे भी हैं, वहीं कई लोग घायल हैं। शिनदांद जिले में एक मंदिर के पास ब्लास्ट हुआ है। किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।मार्च में काबुल में एक शिया मस्जिद के पास आईएस के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया था। इसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकी समूह आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। ये सभी लोग पारसी नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।