Palampur seat: Congress, BJP bets on new faces

धर्मशाला।हिमाचल प्रदेश की पालमपुर विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। वहीं पूर्व विधायक भी निर्दलीय के तौर पर मैदान में हैं। लिहाजा नौ नवम्बर को होने वाले चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं। जहां कांग्रेस ने इस सीट से विधायक तथा विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष बिृज बिहारी लाल बुटैल के बेटे आशीष बुटैल को टिकट दिया है, वहीं भाजपा ने पार्टी की महिला मोर्चा की प्रमुख इंदू गोस्वामी पर भरोसा जताया है।

दोनों ही प्रत्याशी पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अज़मा रहे हैं। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बागी हो गए तथा निर्दलीय के तौर पर चुनावी समर में ताल ठोंक रहे हैं और दोनों प्रत्याशियों को चुनौती दे रहे हैं। शर्मा, इंदू के लिए परेशानियां पैदा कर सकते हैं। इंदू को बाहरी उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि वह पड़ोस की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से हैं जो अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है। शर्मा ने कहा, ‘‘ पालमपुर के लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने को कहा। भाजपा नेतृत्व ने मुझे बोर्डों और निगमों की अध्यक्षता की पेशकश की लेकिन मैंने इनकार कर दिया क्योंकि मैं एक कमरे में बैठने के बजाय लोगों की सेवा करना चाहता हूं।’’

LEAVE A REPLY