-मीणा राजनीति को मिला नया चेहरा, समर्थन में उमड़े लोग
करौली। विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा ने करौली जिला मुख्यालय पर स्वाभिमान रैली का आयोजन किया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय के पीछे मैदान में आमसभा का आयोजन हुआ। सभा में विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सम्बोधन दिया। वक्ताओं ने रमेश मीणा को पूर्वी राजस्थान का सर्वसमाज का नेता बताते हुए उन पर लगाए आरोपों की निन्दा की। उप नेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा ने अपने सम्बोधन में डाक्टर द्वारा उन पर लगाए आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि डाक्टर मेरी छवि खराव कर रहे हैं। इसी को लेकर वे सर्व समाज के बीच न्याय मांगने आए हैं। रमेश मीणा ने कहा कि डाक्टर समाज को गुमराह कर रहे हैं। समाज के उभरते नेताओं का दमन करना डाक्टर मीणा की आदत रही है। उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार छलावे की राजनीति कर रही है। सरकार को मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर प्रभावी कार्रवाई करनी होगी। यदि डॉक्टर निर्दोष है तो क्लीन चिट मिले और अगर दोषी है तो कार्रवाई हों। रमेश मीणा ने कहा कि मैं नार्को टेस्ट कराने और सर्व समाज के बीच किसी भी प्रकार की अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुनवाई नहीं की तो वे आन्दोलन करेंगे और अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जिले की विकास की अनदेखी, जिले में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। सभा में जिला प्रमुख अभय मीणा, डीसीसी पदाधिकारी कन्हैया शर्मा, भूपेन्द्र भारद्वाज, एडवोकेट ऊधौसिंह, राघव मीणा, मुरारी मीणा, अनिल शर्मा सहित कांग्रेस जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी मौजूद रहे। सभा के बाद मीणा 21 सदस्यी प्रतिननिधि मंडल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, विकास को बढावा देने की मांग की। साथ ही कुछ जिला अधिकारियों की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि एक महिला ने डाॅ. किरोडीलाल मीणा सहित 12 जनों पर अपहरण व दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद किरोडी ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने का आरोप रमेश मीणा पर लगाया था।

LEAVE A REPLY