जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने राहुल गांधी की बारां रैली को पूरी तरह फ्लाॅफ बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी रैली में डेढ़ लाख लोगों के आने का दावा कर रहे थे, लेकिन 30 हजार लोग भी नहीं आए। इससे साफ है कि लोगों का अब कांग्रेस में विश्वास नहीं रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बिखराव आ चुका है। कांग्रेस खंड-खंड हो चुकी है अगर एक होती तो उनकी ही पार्टी के एमएलए रमेश मीणा करौली में अलग से रैली क्यों करते ? कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए न तो किसानों का भला किया न आम आदमी का। अब उनके पास कोई जनाधार नहीं रहा तो बेबुनियाद बातें कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली। परनामी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे बयान देते हैं जिनका कोई आधार नहीं होता इसलिए जनता अब उन्हें गम्भीरता से नहीं लेती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने लंबे समय तक शासन किया, लेकिन कभी किसानों के कर्जे माफ नहीं किए। उन्होंने कभी ऐसी नीति नहीं बनाई, जिससे किसान उपर उठ सकें। उन्होंने किसानों को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। राहुल कहते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, वे शायद भूल गए कि गरीबी भाजपा की देन नहीं कांग्रेस की ही देन है। आज जब हालात सुधरने लगे हैं तो पूरी कांग्रेस बौखला रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने राजस्थान में आर्थिक परेशानी के चलते 7 किसानों के आत्महत्या करने के बयान को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि राजस्थान में अभी ऐसे हालात नहीं हैं। परनामी ने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ने के आरोप लगाए हैं लेकिन वे आंकड़े उठाकर देंखें कि उनकी सरकार में दलितों पर कितना अत्याचार हुआ है। हमारी सरकार ने तो दलितों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है। महिला अत्याचार के आरोप लगाने वाले पहले यह देख लें कि उनकी सरकार के तीन-तीन मंत्री बलात्कार के मामलों में जेल में हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने राजस्थान में सड़क, बिजली और शिक्षा के निजीकरण के आरोप को तथ्यहीन बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने निजीकरण नहीं, इन क्षेत्रों की स्थिति बेहतर करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार के समय सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा का ढांचा किस तरह चरमराया हुआ था, ये किसी से छुपा नहीं है। आज शिक्षा में व्यापक सुधार हुए हैं और सरकारी स्कूलों में नामांकन 13 लाख बढ़ गया। घरेलू बिजली 22 से 24 घंटे मिल रही है। सड़कों में हम अव्वल हैं। रोजगार के अवसर बढे़ हैं। राजस्थान बीमारू श्रेणी से बाहर आ गया है। राहुल और राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं को सरकार की यह उपलब्धि पच नहीं पा रही है।

LEAVE A REPLY