sitaram

जयपुर। केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय वेयरहाउस कार्पोरेशन में साढ़े चार करोड़ रुपए की दलाली और फर्जी नियुक्ति आदेश मामले में गिरफ्तार हुए जयपुर के भाजपा नेता सीताराम बागड़ा की जमानत हो गई है। जिला व सत्र न्यालाय दिल्ली के यहां से सीताराम बागड़ा की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए छोडऩे के आदेश दिए हैं। उधर, जमानत मिलने के बाद जयपुर पहुंचे सीताराम बागड़ा अभी किसी से नहीं मिल रहे हैं। इस मामले में राजनेताओं की लिप्तता के संबंध में जानने के लिए सीताराम बागड़ा के मोबाइल पर फोन किया तो एक तो बंद मिला, दूसरे मोबाइल पर किसी अन्य ने फोन उठाया लेकिन बात नहीं करवाई। गौरतलब है कि प्रदेश और केन्द्र की राजनीति में भूचाल लाने वाले साढ़े चार करोड़ रुपए की इस दलाली प्रकरण में दिल्ली का एक लाइजनर और कारोबारी नवीन गोयल के अलावा जयपुर के दो व्यक्ति राजकुमार बरनाड और सुभाष शर्मा भी आरोपी है। दिल्ली पुलिस इनकी तलाश कर रही है। सीताराम बागड़ा की गिरफ्तारी के बाद से ही ये तीनों फरार चल रहे हैं। नवीन गोयल व अन्य की गिरफ्तारी से राजनेताओं की इनकी घनिष्ठता और लेन-देन से पर्दा उठ सकता है। उधर, इस मामले में केन्द्र की भाजपा सरकार और भाजपा नेतृत्व की पैनी निगाहें भी लगी हुई है आखिर इस खेल में किस राजनेता की मिलीभगत है। पार्टी नेतृत्व और केन्द्र सरकार पल-पल की जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY