Bhanwari Devi murder: Former minister Mahipal Maderna gets bail
Bhanwari Devi Murder Case

जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में आरोपी और जेल में बंद पूर्व जलसंसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा को जमानत मिली है। कोर्ट ने महिपाल को एक दिन की अंतरिम जमानत दी है। मदेरणा की चाची की मौत हो गई है। उनके अंतिम संस्कार में जाने के लिए मदेरणा ने जोधपुर कोर्ट के यहां जमानत अर्जी लगाई। जिस पर कोर्ट ने शुक्रवार को सुबह दस से शाम छह बजे तक मदेरणा को जमानत पर छोडऩे के आदेश दिए हैं। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले मदेरणा को पिता परसराम मदेरणा की बीमारी और निधन होने पर भी कोर्ट ने जमानत दी थी। भतीजे की शादी के लिए तीन दिन की जमानत मिली थी। गौरतलब है कि एएनएम रही भंवरी देवी के अपहरण और मर्डर मामले में सीबीआई ने महिपाल मदेरणा, कांग्रेस विधायक रहे मलखान विश्नोई समेत कई लोगों को अरेस्ट किया था। महिपाल मदेरणा व भंवरी देवी की एक सीडी काफी चर्चा में रही थी। उस सीडी के आधार पर सीबीआई को कई अहम सुराग मिले थे।

LEAVE A REPLY