Arrest

ठाणे : कॉल डेटा रिकॉर्ड्स (सीडीआर) रैकेट मामले में साइबर अपराध हल करने के विशेषज्ञ सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही यहां इस गिरोह को पर्दाफाश किया था। डीसीपी (अपराध) अभिषेक त्रिमुखी ने कल शाम पत्रकारों को बताया कि जसप्रीत सिंह मारवा (27) और अजिंक नागरगोजे (30) को पुणे से गिरफ्तार किया गया है।

इस गिरफ्तारी के साथ मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या नौ हो गई है। मामले में देश की पहली महिला जासूस मानी जाने वाली रजनी पंडित को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मारवा ने यवतमाल पुलिस अधीक्षक की ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर कम से कम 11 सीडीआर हासिल किए थे। वह अपराधिक मामले सुलझाने में पुलिस की मदद भी करता था। पुलिस ने बताया कि नागरगोजे एक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में बैकएंड कार्यालय कर्मचारी था। भाषा निहारिका

LEAVE A REPLY