Lodha Commitee

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एम.काटजू ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अवमानना केस में बिना शर्त माफी मांग ली है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी न्यायालय की अवमानना मामले में माफ ी दे दी है। जस्टिस काटजू ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को गलत बताते हुए एक ब्लॉग लिखा था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अवमाननना का नोटिस भेजा था। बाद में काटजू ने उस पर माफ ी मांगने की बात कहते हुए ब्लॉग को डिलीट कर दिया था। भारतीय इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को ऐसा नोटिस मिला था। काटजू को सोशल मीडिया पर अपने विचार खुलकर रखने के लिए जाना जाता है। अपने उस ब्लॉग में भी काटजू ने जजों और उनके फैसले पर सवाल उठाया था। काटजू ने अपने ब्लॉग में सौम्या रेप और मर्डर केस में कोर्ट के फैसले की आलोचना की थी।

LEAVE A REPLY