नई दिल्ली। मुंबई बम धमाकों के अभियुक्त अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सबसे करीबी सहयोगी जबीर सिदिदकी उर्फ जबीर मोती को गिरफ्तार कर लिया है। ब्रिटिश पुलिस ने उसे लंदन के एक होटल से अरेस्ट किया है। वह दाऊद का सबसे करीबी आदमी है, जो डी कंपनी के हवाला समेत रुपयों के लेन-देन पर नजर रखता है, साथ ही तमाम कारोबार भी उसकी नजर रहती है।
जबीर मोदी की गिरफ्तारी से दाऊद के पाकिस्तान में छिपे होने और पाक सरकार के संरक्षण का पर्दाफाश हो सकेगा, साथ ही दाऊद इब्राहिम के साथ आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों और सफेदपोशों की पहचान भी सामने आ सकेगी। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक जबीर मोती डी कंपनी के पैसों के लेन-देन को लेकर ब्रिटेन, सऊदी अरब, अफ्रीका समेत कई देशों में घूम रहा था।
उस पर शिकंजा कसने और उसकी अवांछित व गैर कानूनी गतिविधियों को लेकर भारत सरकार ने ब्रिटिश सरकार को अवगत कराया था, जिसके बाद ब्रिटिश पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। उसके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट मिला है, जिसमें दस साल का वीजा है। जबीर सट्टेबाजी, डÓग्स तस्करी, फिरौती में लिप्त रहा है।