The speed of the net slowed down so much that the brother killed the brother

ेंंवाशिंगटन। इंटरनेट की स्पीड़ जब कम आ रही हो तो आॅफिस में काम करने वाले हो या कोई और यूजर हो वह परेशान हो उठता है और बौखला जाता है। मगर एक मामला ऐसा आया है कि वाई-फाई की स्पीड़ स्लो क्या हो गई भाई ने भाई की हत्या कर दी। जी हां वाई फाई धीमा चलने से एक युवक इतना दुखी हुई कि भाई से बहस करना लगा। मामला इतना बढ़ा कि बड़े भाई को चाकुओं से गोद डाला। बड़े भाई को आॅनलाइन गेम खेलने पसंद था। वहीं छोटे भाई को उसका गेम खेलना पंसद नहीं आया तो बेरहम छोटे भाई ने चाकू से गोदकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।

घटना अमेरिका के मैसाचुसेट्स इलाके की है। यहां 20 साल के टिमोथी रिकॉर्ड ने अपने बडे़ भाई नाथन रिकॉर्ड की उस समय हत्या कर दी, जब उनके घर का वाईफाई डिवाइज बहुत धीमे चल रहा था। अंग्रेजी वेबसाइट मिरर की खबर के अनुसार नाथन को आॅनलाइन गेम खेलना पसंद था। जिसके लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों हाथापाई पर उतर आये। लड़ाई को देखते हुए घर में मौजूद भाईयों की मां ने घबराकर पुलिस को फोन किया।पुलिस के आने तक टिमोथी ने अपने बड़े भाई नाथन को सब्जी काटने वाले चाकू से बुरी तरह से घायल कर दिया। नाथन को अस्पातल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने इसके बाद टिमोथी के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

LEAVE A REPLY